
image source - Google
न्यू डेवलपमेंट बैंक में 3 नए देश हुए शामिल

न्यू डेवलपमेंट बैंक में शामिल हुए 3 नए सदस्य हैं - संयुक्त अरब अमीरात, उरूग्वे और बांग्लादेश ! इस तरह न्यू डेवलपमेंट बैंक अब ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित 8 देशों का समूह बन गया है
न्यू डेवलपमेंट बैंक के बारे में
15 जुलाई 2014 को फोर्टालेजा में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे और बैंक ने 21 जुलाई 2015 को परिचालन शुरू किया था! इस प्रकार न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना 15 जुलाई 2014 को हुई थी! इसका मुख्यालय शंघाई चीन में है! और इसके वर्तमान अध्यक्ष मार्कोस प्राडो द्रायजो है
इन्हें भी पढ़े :-