निपाह वायरस लाइलाज बीमारी ने केरल दी दस्तक | Nipah virus Outbreak in kerala

nipah virus outbreak in kerala
Nipah Virus

निपाह वायरस लाइलाज बीमारी ने केरल दी दस्तक | Nipah virus Outbreak in kerala

कोविड का कहर पूरी तरह से थमा नहीं पाया कि अब एक और वायरस का मामला देखने में आया है। केरल के कोझीकोड में 12 साल के एक लड़के की असामयिक मौत का कारण निपाह वायरस है। कोरोना के डेल्टा वेरियंट के बीच निपाह ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है और इस वायरस की मृत्यु दर 40-75% है जो कि एक चिंता का विषय है। खासकर केरल के लिए, क्योंकि 70 फीसदी कोविड केस उसी राज्य से हैं और अब निपाह के मामले की पुष्टि हुई है। याद रहे कि कोविड का पहला केस भी केरल में ही आया था और फिर पूरे देश में फैल गया। इसलिए हमें इस वायरस से सावधान रहने की बहुत जरूरत है।


क्या है निपाह वायरस ?

निपाह वायरस तेजी से उभरता हुआ वायरस है इसकी वजह से इंसानों और जानवरों में गंभीर बीमारियां हो जाती हैं! सबसे पहले यह वायरस 1998 में मलेशिया के कंपग सूंगाई से फैलने की जानकारी मिली थी इसी के चलते इसको निपाह के नाम से जाना जाता है! पहले वायरस को फैलाने का जरिया सूअर थे! 2004 में बांग्लादेश में फ्रूट वेट खाने वाले चमगादड़ के जरिए यह वायरस फैला था


भारत में कब फैला इसका आतंक

भारत में निपाह वायरस का पहला आउटब्रेक 2001 में पश्चिम बंगाल में हुआ था 2007 में भी बंगाल से बारिश के मामले का पता चला था! साउथ इंडिया में वायरस का पहला मामला 19 मई 2018 को कोझिकोड जिले से मिला था उस वक्त आउटब्रेक में 19 लोग संक्रमित हुए थे जिनमें से 17 लोगों की मौत हो गई थी

Read Also:-

Post a Comment

Previous Post Next Post