वायु सेना दिवस | Air Force Day 2021

 वायु सेना दिवस (Air Force Day)

Air Force Day
image source - Naidunia


8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है।

8 अक्टूबर, 1932 को भारतीय वायु सेना की स्थापना की गई थी। 8 अक्टूबर, 1932 को विधायिका ने भारतीय वायु सेना विधेयक पारित किया था। द्वितीय विश्व युद्ध मे अदभुत पराक्रम के प्रदशर्न पर सम्मानस्वरूप मार्च , 1945 में वायु सेना को 'रॉयल' उपसर्ग दिया गया। इसके बाद भारतीय वायु सेना का नाम ' रॉयल इंडियन एयर फोर्स' हो गया। सन 1950 में हमारे में हमारे गणतंत्र की स्थापना के बाद 'रॉयल इंडियन एयर फोर्स' से 'रॉयल' शब्द हटा दिया गया और पुनः इसका नाम 'भारतीय वायु सेना' हो गया। 

8 अक्टूबर, 2021 को वायुसेना के 89वे स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ। कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत , वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और नौ सेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह मौजूद रहे। एयर फोर्स वाइव्स एसोसिएशन की अध्यक्ष नीता चौधरी भी वायुसेना दिवस समारोह में पहुँची। वर्तमान में यानी वर्ष 2021 में एयर चीफ मार्शल विवेकराम चौधरी वायुसेनाध्यक्ष है।

Read Also:-

1 Comments

  1. Online Casino site! | LuckyClub
    No download, no registration needed. Welcome to Luckyclub and you can get 200% up to $6000 + $50 free spins bonus. Play slots, table games, and luckyclub more.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post