अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस | International Day Of the Girl Child

 अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day Of the Girl Child)

Image Source - Google


संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 दिसंबर 2011 को प्रस्ताव पारित करके प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मानने का निर्णय किया। 11 अक्टूबर, 2012 को पहला अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। 

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मानने का उद्देश्य लड़कियों के सामने आने वाली  चुनोतियो को पहचानना एवं उनकी आवश्यकताओं को उजागर करना है। साथ ही बलिकाओ के सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए उनके मानवधिकारो को पूरा करने में सहायता करना हैं। यूएन वीमेन की अध्यक्षता में 30 जून से 2 जुलाई 2021 तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में THE GENERATION EQUALITY FORUM का आयोजन किया गया था । इस फोरम में वर्ष 2026 तक यानी अगले 5 वर्षों में लैंगिक समानता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया।

भारत मे 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' 24 जनवरी की मनाया जाता है। इसी दिन सन 1966 को इंद्रा गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री का पद संभाला था। राष्ट्रीय बालिका दिवस सन 2009 से मनाया जा रहा है।

"अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस-2021 का विषय/थीम" - Digital generation. Our generation.

Read also:-

Post a Comment

Previous Post Next Post