विश्व ओजोन दिवस 2021 इतिहास, उद्देश्‍य और थीम | World Ozone Day

World Ozone Day

 हर साल 16 सितंबर को पूरी दुनिया में विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है । समय समय पर हम सुनते रहते हैं कि ओजोन परत पिघल रही है या ओजोन परत पतली होती जा रही है। इसलिए, इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई कदम भी उठाए जाते हैं। इसी कड़ी में हर साल 16 सितंबर को वर्ल्ड ओजोन दिवस मनाया जाता है और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है । 

19 दिसंबर 1964 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजन दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र और 45 अन्य देशों ने ओजोन परत को खत्म करने वाले पदार्थों पर विचार के लिए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर 16 सितंबर 1987 को हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद पहली बार 16 सितबर 1995 को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया और इसके बाद से हर साल ये दिन मनाया जाता है। 

विश्व ओजोन दिवस 2021 थीम :- 'मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल-हमें, हमारे भोजन और टीको को ठंडा रखना'।


ओजोन (O3) प्रदूषण का प्रभाव:

  •  त्वचा कैंसर की संभावना। 
  •  मनुष्यो और पशुओं की DNA संरचना में बदलाव तथा मनुष्यो की प्रतिरोधक क्षमता में कमी।
  •  मोतियाबिंद और आंखों की बीमारी तथा संक्रामक रोगों में वृद्धि।
  •  श्वास रोग, हदय रोग, ब्रोकईटिस तथा अस्थमा पीड़ितों के लिये बेहद खतरनाक। 
  •  पेड़-पोधो के प्रकाश - संश्लेषण की क्रिया पर नकारात्मक असर ।
  •  सूक्ष्म जलीय पौधों के विकास की गति धीमी होने से स्थलीय खाद्य - श्रृंखला प्रभावित।
  •  मक्का, चावल, गेहूँ, मटर आदि फसलो के उत्पादन में कमी।

 Read Also:-

1 Comments

  1. Asia Gaming, an online gaming firm from Asia, is another massive competitor however is non-public. There is no good comparable public firm, although there are a few non-public ones . really have} included a list of companies, considerably heavy in 카지노 사이트 slots, in the Appendix. None of them evaluate nicely to Evolution either in terms of|when it comes to|by means of} development or in terms of|when it comes to|by means of} return.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post