संसद टीवी का शुभारंभ | PM Modi launched Sansad TV

Image Source - Google

 15 सितंबर को संसद टीवी का शुभारंभ

  • भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त रूप से 15 सितंबर, 2021 को संसद भवन के मुख्य समिति कक्ष में संसद टीवी का शुभारंभ किया। लॉन्च की तारीख लोकतंत्र के अंतर्राष्ट्रीय दिवस 15 सितंबर के साथ मेल खाती है।
  •  फरवरी, 2021 में लोकसभा टीवी (अंग्रेजी और हिंदी)  और राज्यसभा टीवी (अंग्रेजी और हिंदी) के विलय कर संसद टीवी का निर्माण किया गया। और मार्च, 2021 में संसद टीवी के सी ई ओ की नियुक्ति की गई।


 संसद टीवी प्रोग्रामिंग मुख्य रूप से 4 श्रेणीयो में होगी- 

1. संसद और लोकतांत्रिक संस्थानों का काम काज,

2. शासन और योजनाओं / नीतियों का कार्यान्वयन,

3. भारत का इतिहास और

4. संस्क्रति और समकालीन प्रकति के मुद्दे / हित / चिंताएं ।

Read Also:-

Post a Comment

Previous Post Next Post