गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल
![]() |
image source - google |
गुजरात में विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद BJP (भारतीय जनता पार्टी) ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री के लिए अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र से विधायक भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री के लिए चुना है केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया. भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद की घटलोडिया विधानसभा सीट से विधायक हैं और संगठन पर अच्छी पकड़ रखते हैं.
भूपेंद्र पटेल को गुजरात की कमान
गौरतलब है कि गुजरात के नए मुख्यमंत्री के लिए तीन नेताओं नितिन पटेल, मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला के नाम पर चर्चा जोरों पर थी. लेकिन हमेशा की तरह बीजेपी ने फिर चौंका दिया. जिन नेताओं की चर्चा थी, उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को गुजरात की कमान दे दी गई है. विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद भूपेंद्र पटेल गुजरात के 17वें सीएम के रूप में शपथ लिए
जानिए कौन हैं भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया विधानसभा सीट से अभी विधायक हैं. इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल चुनाव जीतती रहीं हैं. भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल है. इससे पहले वे अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन रहे हैं. पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के बतौर चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है. भूपेंद्र पटेल पहली बार 2017 में विधायक बने और पांच साल बाद अब मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. पटेल ने सिविल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को करीब एक लाख 17 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता रहे भूपेंद्र पटेल अमित शाह के करीबी नेताओं में भी गिने जाते हैं. भूपेंद्र पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं.
Tags:
National News